वर्डप्रेस (WordPress) में तो वैसे बहुत सारी प्लगिन है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन कुछ WordPress के लिए Best Plugin काम की है तो कुछ बिना काम की भी है।
मुसीबत तो तब होती है जब हमें पता ही नहीं होता है की कौन सी plugin इनस्टॉल करे और कौन सी ना करे। हम जैसे तैसे प्लगिन download करते रहते है और उसको एक्टिवटे भी करके रखते है।
मैं आपको बताऊ, ये एक बहुत ही गलत आदत है, या फिर हम कह ले की ये बहुत करना हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ही खतरनाक है।
मैं आपको कुछ ऐसी प्लगिन के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल पर लाने में बहुत मदद करने वाली है। कुछ प्लगिन नीचे दी गई हैं यह प्लगिन आपके पास जरूर होनी चाहिए।
Contents
महत्वपूर्ण प्लगिन – (important plugins for WordPress)
आइये अब हम जान लेते है की वो महत्वपूर्ण प्लगिन कौन कौन सी है, जिसे हमें अपनी वेबसाइट में डाउनलोड करना है।
yoast SEO
यह प्लगिन आपको सर्च इंजन जैसे गूगल के अनुकूल पोस्ट लिखने में मदद करेगी। जिससे आपका लिखा हुआ पोस्ट आसानी से गूगल पर रैंक हो सके और सबके सामने पहुंच सके।
WP rocket
यह प्लगिन आप की वेबसाइट पर होने से आपकी WordPress वेबसाइट बहुत तेजी से आपके यूजर के कंप्यूटर पर लोड होगी। जैसा कि इसमें नाम में लिखा है राकेट इसका मतलब यह है की तेजी से लोड होना।
Thrive leads
यह एक ऐसी प्लगिन है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले सभी यूजर का ईमेल पता ले सकते हैं। जिससे आप उन्हें भविष्य में अपने लिखे हुए पोस्ट के बारे में सूचना दे सकें।
यह ईमेल लिस्ट आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने में भी मदद करेगी जो की वेबसाइट से पैसा कमाने का एक मूल जरिया है।
Updraft-Plus
कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी वेबसाइट पर कुछ गड़बड़ी आ गई हो या फिर किसी ने आपकी वेबसाइट को हैक कर लिया हो तो Updraft-Plus आपकी वेबसाइट का बैकअप ले कर रखती है जिससे आपको सारी मेहनत फिर से नहीं करनी होती है।
Social snap Pro
वेबसाइट पर अपना पोस्ट लिखने के बाद सोशल मीडिया जैसे कि, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम ऐसी साइटों पर आपको अपना ब्लॉग शेयर करना होता है इसके लिए आपको यह प्लगिन बहुत ही मदद करने वाली है।
इस Plugin से आप और आपके यूजर भी आपकी पोस्ट को अर्थात आपके वेबसाइट के पेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट को एक अच्छा सपोर्ट मिलेगा।
Rank math SEO
आपकी Yoast Plugin की जगह Rank math SEO को भी यूज कर सकते हैं। यह एक दूसरा विकल्प है जो उसके लिए आपको जो पसंद आता है या फिर आपको जिस में आसानी होती है आप उस लगीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Anti-spam
जब आप अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो लोग उस पर अपने सुझाव व्यक्त करेंगे। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि, वहां पर सुझाव ना देने की वजह कुछ फालतू की चीजें लिखते हैं, जो आपके WordPress वेबसाइट पर बुरा असर डालती हैं।
इन्हीं चीजों से बचने के लिए एंटी स्पेन नाम की पैकिंग का यूज किया जाता है जो उस तरह के कमेंट को नहीं रहने देती।
प्लॉगिन को कैसे इंस्टॉल – (How to install WordPress Plugin)
तो यह कुछ खास प्लगिन थी जो आपके वर्डप्रेस या वेबसाइट में इंस्टॉल होना जरूरी है। आगे हम आपको बता दें कि इन सभी प्लगिन को आप अपनी वेबसाइट पर कैसे इनस्टॉल करेंगे।
- पहले आप अपने ब्लॉग पर के डैशबोर्ड में जाएं।
- बाई तरफ दी गई हुई लिस्ट में प्लगिन ऑप्शन के अंदर ऐड न्यू प्लगिन पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपनी प्लगिन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको Activate Button पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष – (Conclusion)
एक खास ध्यान देने योग्य बात यह है कि, आपको अपनी WordPress वेबसाइट पर ऐसी प्लॉगिन को इंस्टॉल करके नहीं रखना है जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हो। इसीलिए वर्डप्रेस बेस्ट प्लगइन को इस्तेमाल करे।
क्योंकि ऐसी प्लगिन आपकी वेबसाइट को लोड होने में बहुत दिक्कतें करते हैं, और आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचाती हैं।